रॉक ऑन रांची का ऑडिशन
तसवीर हैरांची : आनेवाली फिल्म रॉक ऑन रांची के ऑडिशन के लिए शनिवार को गुरुनानक स्कूल में ऑडिशन आयोजित किया गया. पहले दिन लगभग 450 लोगों ने ऑडिशन में भाग लिया. आठ मार्च को भी स्कूल परिसर में ऑडिशन होगा. 11 मार्च को जमशेदपुर में 13 मार्च को बोकारो में 15 मार्च को धनबाद में […]
तसवीर हैरांची : आनेवाली फिल्म रॉक ऑन रांची के ऑडिशन के लिए शनिवार को गुरुनानक स्कूल में ऑडिशन आयोजित किया गया. पहले दिन लगभग 450 लोगों ने ऑडिशन में भाग लिया. आठ मार्च को भी स्कूल परिसर में ऑडिशन होगा. 11 मार्च को जमशेदपुर में 13 मार्च को बोकारो में 15 मार्च को धनबाद में ऑडिशन होगा. यह फिल्म ब्लू बर्ड पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड के तत्वावधान में होगा. आज ऑडिशन में फिल्म के लेखक व निर्देशक अशोक आर कोंडके सहित अन्य उपस्थित थे.