300 सड़कों का निर्माण होगा

खुशखबरी : राजधानी में पीसीसी सड़कों का जाल बिछेगा 10 करोड़ रुपये खर्च होंगे रांची : राजधानी में 300 से अधिक पीसीसी सड़कों का जाल बिछाया जायेगा. नगर निगम की अभियंत्रण शाखा द्वारा प्रत्येक वार्ड की कच्ची सड़कों को पक्की बनाने की योजना तैयार की गयी है. निगम के 55 वार्डो की करीब 300 कच्ची […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2015 5:29 AM
खुशखबरी : राजधानी में पीसीसी सड़कों का जाल बिछेगा
10 करोड़ रुपये खर्च होंगे
रांची : राजधानी में 300 से अधिक पीसीसी सड़कों का जाल बिछाया जायेगा. नगर निगम की अभियंत्रण शाखा द्वारा प्रत्येक वार्ड की कच्ची सड़कों को पक्की बनाने की योजना तैयार की गयी है. निगम के 55 वार्डो की करीब 300 कच्ची व टूटी-फूटी सड़कों को बेहतर बनाने के लिए नगर निगम करीब 10 करोड़ रुपये खर्च करेगा. इसके लिए वार्ड पार्षदों से सभी कच्ची सड़कों की सूची मांगी गयी है. पार्षदों ने सड़कों की सूची भी निगम को उपलब्ध करा दी है. अब नगर निगम इन सड़कों के निर्माण के लिए टेंडर निकालने की तैयारी में है.
मुख्य मार्ग से मुहल्ले को जोड़ा जायेगा
कई वार्डो में मुख्य सड़क से मुहल्ले तक जाने के लिए लोगों को आज भी कच्ची सड़क से होकर गुजरना पड़ता है. पक्की सड़क नहीं होने से इन मुहल्लों में बरसात के दिनों में नारकीय स्थिति हो जाती है. अब ऐसे सभी रास्तों को पक्की सड़क में परिवर्तित किया जायेगा, ताकि लोगों को आवागमन में किसी तरह की परेशानी न हो.

Next Article

Exit mobile version