जमीन अधिग्रहण कर बसाये जायेंगे फुटपाथ दुकानदार

डिस्टिलरी में दुकानदारों को बसाने की तैयारी रांची : रांची नगर निगम ने एक बार फिर जमीन अधिग्रहण कर फुटपाथ दुकानदारों को बसाने की योजना बनायी है. इस बार डिस्टिलरी तालाब के समीप जमीन अधिग्रहण कर लालपुर सब्जी मंडी के दुकानदारों को बसाने की योजना है. निगम की स्टैंडिंग कमेटी द्वारा उक्त प्रस्ताव को मंजूरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2015 5:37 AM
डिस्टिलरी में दुकानदारों को बसाने की तैयारी
रांची : रांची नगर निगम ने एक बार फिर जमीन अधिग्रहण कर फुटपाथ दुकानदारों को बसाने की योजना बनायी है. इस बार डिस्टिलरी तालाब के समीप जमीन अधिग्रहण कर लालपुर सब्जी मंडी के दुकानदारों को बसाने की योजना है. निगम की स्टैंडिंग कमेटी द्वारा उक्त प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी है. निगम अधिकारी जमीन अधिग्रहण के लिए जल्द ही रैयतों से बातचीत करेंगे.
दुकानदार बसे, तो जाम से मुक्ति मिलेगी
निगम की योजना अगर इस बार धरातल पर उतरी, तो लालपुर चौक से लेकर डिस्टिलरी तालाब तक सब्जी दुकानदारों के कारण लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी. वर्तमान में इस सड़क के दोनों ओर सब्जी व मांस-मछली विक्रेताओं द्वारा अतिक्रमण कर दुकानें लगायीं जातीं हैं. पूर्व में भी रांची नगर निगम द्वारा डिस्टिलरी तालाब के पास मल्टी स्टोरी सब्जी मंडी बनाने का निर्णय लिया गया था, लेकिन इसे मूर्त रूप नहीं दिया जा सका.
जमी अधिग्रहण में विफल रहा प्रशासन
रांची नगर निगम द्वारा जमीन अधिग्रहण का प्रयास पूर्व में भी किया गया था. इसके तहत निगम ने कोकर स्थित साधु मैदान व सुजाता चौक के बगल की खाली जमीन अधिग्रहण कर पार्किग निर्माण करने का प्रस्ताव तैयार किया था. जमीन अधिग्रहण के लिए निगम ने जिला प्रशासन को 12.36 करोड़ रुपये दिये थे. परंतु जिला प्रशासन ने इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया. अब इन खाली स्थानों पर भवन निर्माण का कार्य प्रारंभ हो गया है.
चुनौती का काम
फुटपाथ दुकानदारों को बसाना एक चुनौती है. बिना उनको बसाये राजधानी को जाम मुक्त नहीं किया जा सकता. हमारा प्रयास होगा कि हम फुटपाथ दुकानदारों को डिस्टिलरी तालाब के समीप बसायें. इसके लिए अगर जरूरत होगी तो हम जमीन का अधिग्रहण भी करेंगे.
संजीव विजयवर्गीय, डिप्टी मेयर

Next Article

Exit mobile version