विधानसभा व बिरसा चौक पर धरना-प्रदर्शन 27 को…ओके
पिठोरिया. झारखंड प्रदेश विद्यालय समिति रसोइया संयोजिका अध्यक्ष संघ द्वारा पिठोरिया मध्य विद्यालय में सभा का आयोजन किया गया. मौके पर मानदेय, बीमा समेत अन्य मांगों को लेकर 27 मार्च से सामूहिक अवकाश लेकर विधानसभा व बिरसा चौक पर धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. इससे पूर्व 24 मार्च को कांके, 25 मार्च को सिल्ली […]
पिठोरिया. झारखंड प्रदेश विद्यालय समिति रसोइया संयोजिका अध्यक्ष संघ द्वारा पिठोरिया मध्य विद्यालय में सभा का आयोजन किया गया. मौके पर मानदेय, बीमा समेत अन्य मांगों को लेकर 27 मार्च से सामूहिक अवकाश लेकर विधानसभा व बिरसा चौक पर धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. इससे पूर्व 24 मार्च को कांके, 25 मार्च को सिल्ली व 26 मार्च को बुंडू प्रखंड कार्यालय के समक्ष सभा की जायेगी. इस अवसर पर अजीत प्रजापति, रामानुज सिंह, प्रेमनाथ विश्वकर्मा, लक्ष्मी देवी, बदन देवी, अखनी देवी, मुनेजा खातून, मोहन उरांव, सहदेव राम आदि मौजूद थे.