कैरियर के बीच की ट्रेनिंग पूरी करें आइएएस
नयी दिल्ली. केंद्र सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस) के सभी अधिकारियों से कहा है कि वे कैरियर के मध्य में होनेवाला अनिवार्य प्रशिक्षण पूरा करें, क्योंकि ऐसा न करने पर वे तरक्की और अन्य फायदों से वंचित हो सकते हैं. कार्मिक व प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने राज्यों व केंद्र सरकार के मंत्रालयों को पत्र […]
नयी दिल्ली. केंद्र सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस) के सभी अधिकारियों से कहा है कि वे कैरियर के मध्य में होनेवाला अनिवार्य प्रशिक्षण पूरा करें, क्योंकि ऐसा न करने पर वे तरक्की और अन्य फायदों से वंचित हो सकते हैं. कार्मिक व प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने राज्यों व केंद्र सरकार के मंत्रालयों को पत्र लिख कर कहा है कि पात्र आइएएस अधिकारी प्रशिक्षण पूरा करें. पत्र में कहा गया है, ‘कैरियर के मध्य में होनेवाला प्रशिक्षण एक अनिवार्य प्रशिक्षण है, जिसका मकसद अधिकारियों के कैरियर के चुनिंदा चरणों में उनकी दक्षता के स्तर में सुधार करना है.’ डीओपीटी के पत्र में कहा गया है कि सभी पात्र अधिकारियों को उचित निर्देश जारी किया जाएं कि वे जल्द से जल्द कैरियर के मध्य में होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम के (चौथे चरण) के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करायें ताकि अधिकारियों पर आइएएस (वेतनमान) नियम, 2007 के वे प्रावधान लागू न हों, जिसके तहत उनकी तरक्की रोकी जा सकती है.