हाथियों के हमले में एक घायल…ओके
फोटो – 1 – हाथी के हमले से घायल जगमोहन2- क्षतिग्रस्त घर.सोनाहातू. प्रखंड के सावडीह, पापरीदा, बांधडीह व कोकाडीह गांव में शनिवार की रात हाथियों के झुंड ने जम कर उत्पात मचाया. इस दौरान हाथियों ने सावडीह निवासी जगमोहन महतो के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया. हाथियों के हमले में जगमोहन महतो गंभीर रूप से […]
फोटो – 1 – हाथी के हमले से घायल जगमोहन2- क्षतिग्रस्त घर.सोनाहातू. प्रखंड के सावडीह, पापरीदा, बांधडीह व कोकाडीह गांव में शनिवार की रात हाथियों के झुंड ने जम कर उत्पात मचाया. इस दौरान हाथियों ने सावडीह निवासी जगमोहन महतो के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया. हाथियों के हमले में जगमोहन महतो गंभीर रूप से घायल हो गये. हाथियों के झुंड ने कोेकाडीह गांव निवासी कांतो महतो व विरींची महतो तथा पापरीदा गांव निवासी सुरेंद्र पुराण व टिकर पुराण के घर को भी नुकसान पहुंचाया. इधर, हाथियों के हमले से ग्रामीण भयभीत हैं. उन्होंने वन विभाग से हाथियों को क्षेत्र से भगाने की गुहार लगायी है.