….प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ प्रारंभ
फोटो 7- कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुमयूरहंड . सोकी में पांच दिवसीय हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ प्रारंभ हुआ. पहले दिन कलश यात्रा निकाली गया. 321 महिला व कन्या शामिल हुईं. कलश यात्रा यज्ञ स्थल से चल कर बराकर नदी पहुंचा. वहां गंगा पूजन व जल ग्रहण कर पुन: यज्ञ मंडप पहुंचा. यज्ञ को लेकर […]
फोटो 7- कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुमयूरहंड . सोकी में पांच दिवसीय हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ प्रारंभ हुआ. पहले दिन कलश यात्रा निकाली गया. 321 महिला व कन्या शामिल हुईं. कलश यात्रा यज्ञ स्थल से चल कर बराकर नदी पहुंचा. वहां गंगा पूजन व जल ग्रहण कर पुन: यज्ञ मंडप पहुंचा. यज्ञ को लेकर सोकी में उत्साह का माहौल है. गांव को सजाया गया है. पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है. इसका समापन 12 मार्च को होगा. यज्ञ आयोजन समिति के सदस्य भक्तों का ख्याल रखे हुए हैं.