आदित्य पंचोली ने नाइट क्लब में की मारपीट
गिरफ्तार, मिली जमानतमुंबई. बॉलीवुड अभिनेता आदित्य पंचोली को रविवार को उपनगर जुहू में एक पांच सितारा होटल के नाइट क्लब के एक बाउंसर पर कथित तौर पर हमला और उससे अभद्रता करने पर गिरफ्तार किया गया. हालांकि, 50 वर्षीय अभिनेता को बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया. पब में हंगामा करने और काउंटर […]
गिरफ्तार, मिली जमानतमुंबई. बॉलीवुड अभिनेता आदित्य पंचोली को रविवार को उपनगर जुहू में एक पांच सितारा होटल के नाइट क्लब के एक बाउंसर पर कथित तौर पर हमला और उससे अभद्रता करने पर गिरफ्तार किया गया. हालांकि, 50 वर्षीय अभिनेता को बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया. पब में हंगामा करने और काउंटर को नुकसान पहुंचाने पर बाहर ले जाते वक्त पंचोली ने बाउंसर मंदर पटोले के सिर पर अपने मोबाइल हैंडसेट से हमला किया. पुलिस के अनुसार, अभिनेता अपने एक दोस्त के साथ देर रात जुहू तारा रोड स्थित होटल ‘सी प्रिंसेज’ के ‘ट्राइलाजी’ पब पहुंचे. सांताक्रूज पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक पदमाकर चव्हाण ने कहा, देर रात करीब 12 बजकर 45 मिनट पर नशे में धुत पंचोली ने डिस्क जॉकी (डीजे) से हिंदी गाने बजाने का अनुरोध किया, क्योंकि उनके अनुसार, पब में केवल अंग्रेजी के गाने बजाये जा रहे थे. जब डीजे ने उनका अनुरोध मानने से इनकार कर दिया, तो पंचोली की उससे नोंक-झोंक हुई. अभिनेता ने क्लब के काउंटर को नुकसान पहुंचाया. जब बाउंसरों ने हस्तक्षेप किया और उनसे वहां से जाने को कहा तो अभिनेता ने अपशब्द कहे और उन पर हमला कर दिया.