बैठक में एंग्लो इंडियंस की समस्याओं पर चर्चा..ओके

फोटो 01 एंग्लो इंडियंस डॉनबोस्को परिसर में बैठक करते हुएडकरा / मैक्लुस्कीगंज. ऑल इंडिया एंग्लो इंडियन एसोसिएशन मैक्लुस्कीगंज शाखा की बैठक डॉन बॉस्को एकेडमी परिसर में मैलकम हॉरिगन की अध्यक्षता में हुई. बैठक की शुरुआत में दो मिनट का मौन रख कर एंग्लो इंडियन नॉयेल पर्थ गॉर्डन को श्रद्धांजलि दी गयी. इसके बाद एंग्लो इंडियन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2015 9:02 PM

फोटो 01 एंग्लो इंडियंस डॉनबोस्को परिसर में बैठक करते हुएडकरा / मैक्लुस्कीगंज. ऑल इंडिया एंग्लो इंडियन एसोसिएशन मैक्लुस्कीगंज शाखा की बैठक डॉन बॉस्को एकेडमी परिसर में मैलकम हॉरिगन की अध्यक्षता में हुई. बैठक की शुरुआत में दो मिनट का मौन रख कर एंग्लो इंडियन नॉयेल पर्थ गॉर्डन को श्रद्धांजलि दी गयी. इसके बाद एंग्लो इंडियन की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. साथ ही कम्युनिटी हॉल समेत अन्य सुविधाओं के लिए मनोनीत विधायक से अनुरोध करने पर सहमति बनी. उक्त बैठक में मनोनीत विधायक शामिल नहीं हुए, जबकि उन्हें एसोसिएशन के अध्यक्ष ने पत्र व एसएमएस के माध्यम से सूचना दी थी. इस बात से एंग्लो इंडियंस में रोष है. बैठक में डेबी बैरेट, नेलसन पॉल गॉर्डन, लीनेट फलेमींग, रॉबर्ट टेक्सेरा, आइवन बैरेट, जौन हॉरिगन, केनेथ जेनींगस, डेनिस मेरेडीथ, क्रिस्टोफर डीकोस्टा, क्रिस्टीन जेनींगस, रॉनल्ड मेंडीज, कैथलीन हौरिग आदि लोग मैजूद थे.

Next Article

Exit mobile version