मारपीट में छह महिलाएं घायल…ओके
दो फोटो है-बुढ़मू सीएचसी में कोई चिकित्सक मौजूद नहीं था-सीएचसी में आज तालाबंदी करेंगे ग्रामीणबुढ़मू. थाना क्षेत्र के खखरा गांव में रविवार को शाम हुई मारपीट में जमीला खातून, सहनाज खातून, जीनत परवीन, हसीना खातून, शना परवीन व बानो खातून घायल हो गयीं. आनन-फानन में बुढ़मू सीएचसी पहुंचाया गया, लेकिन वहां कोई भी चिकित्सक मौजूद […]
दो फोटो है-बुढ़मू सीएचसी में कोई चिकित्सक मौजूद नहीं था-सीएचसी में आज तालाबंदी करेंगे ग्रामीणबुढ़मू. थाना क्षेत्र के खखरा गांव में रविवार को शाम हुई मारपीट में जमीला खातून, सहनाज खातून, जीनत परवीन, हसीना खातून, शना परवीन व बानो खातून घायल हो गयीं. आनन-फानन में बुढ़मू सीएचसी पहुंचाया गया, लेकिन वहां कोई भी चिकित्सक मौजूद नहीं था. आक्रोशित ग्रामीणों ने सीएचसी में जम कर हंगामा किया. साथ ही सोमवार को तालाबंदी की चेतावनी दी. बाद में सीएचसी के कंपाउंडर ने घायलों का इलाज किया. सूचना मिलने पर पहुंची बुढ़मू पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. घायल जमीला खातून ने बताया कि उन लोगों पर खलील अंसारी के लोगों ने लाठी-डंडे से हमला किया था. घायल हसीना खातून ने बताया कि हमलोग डर से दूसरी जगह रह रहे थे. रविवार को ही खखरा गांव लौटे थे. जैसे ही हमलोग गांव पहुंचे दूसरे पक्ष के लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया. मालूम हो कि जमीन विवाद को लेकर कुछ माह पूर्व दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी, जिसमें खलील अंसारी के परिवार के एक सदस्य की मौत हो गयी थी. उक्त मामले में अफरोज अंसारी सहित पांच लोग जेल में बंद है.