फोटो राजलाइफ रिपोर्टर @ रांची अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर रोट्रैक्ट क्लब ऑफ संत जेवियर्स कॉलेज के वीमेंस सेल ने ‘उड़ान- मेइ इट हैपन’ कार्यक्रम का आयोजन किया. इसकी शुरुआत सुबह 7.30 बजे अलबर्ट एक्का चौक से रोटरी हॉल तक जागरूकता दौड़ से हुई. दौड़ को मेयर आशा लकड़ा ने झंडा दिखा कर रवाना किया. समापन समारोह की मुख्य अतिथि सिटी एसपी डॉ जया रॉय थी. कार्यक्रम में भारती सिंह राजपत, फादर नाबोर लकड़ा, डॉ कमल कुमार बोस आदि उपस्थित थे. भाषण में भाव्या, अंजलि व निभा ने मारी बाजीभाषण (अंगरेजी) : प्रथम भाव्या सहगल, द्वितीय अंजलि सिंह, तृतीय निभा भारती. भाषण (हिंदी) : प्रथम स्वाति स्वरूप, द्वितीय अंजलि कुमारी, तृतीय अंजलि सिंह. क्रिएटिव राइटिंग (अंगरेजी) : प्रथम पूजा कुमारी, द्वितीय देबोप्रिया चटर्जी, तृतीय दीपंविता भट्टाचार्जी.क्रिएटिव राइटिंग (हिंदी): प्रथम सोनाली कुमारी, द्वितीय ज्योति, तृतीय मनीषा कुमारी. एक्सटेम्पोरे (अंगरेजी): प्रथम अंजलि सिंह, द्वितीय भाव्या सहगल. एक्सटेम्पोरे (हिंदी) : प्रथम स्वाति स्वरूप, द्वितीय नेहा परवीन. एकल नृत्य : प्रथम पूर्णिमा विश्वकर्मा, द्वितीय किरण लकड़ा. चित्रांकन : प्रथम पूजा कुमारी, द्वितीय रश्मि बड़ाइक, तृतीय एंजल टोप्पो. पोस्टर मेकिंग : प्रथम भूमिका सोलंकी, द्वितीय दीपिता घोष, तृतीय पायल. एकल गान: प्रथम वंदना शुक्ला, द्वितीय शिल्पी बनर्जी, तृतीय अपेक्षा तिर्की. फोटोग्राफी : प्रथम नंदिनी. कुकरी शो : प्रथम अमीशा जैन, द्वितीय जेनी निकिता. साड़ी बांधना: प्रथम सृष्टि सिंगही व कोमल सोधानी.
BREAKING NEWS
संत जेवियर्स में छात्राओं की ‘उड़ान’
फोटो राजलाइफ रिपोर्टर @ रांची अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर रोट्रैक्ट क्लब ऑफ संत जेवियर्स कॉलेज के वीमेंस सेल ने ‘उड़ान- मेइ इट हैपन’ कार्यक्रम का आयोजन किया. इसकी शुरुआत सुबह 7.30 बजे अलबर्ट एक्का चौक से रोटरी हॉल तक जागरूकता दौड़ से हुई. दौड़ को मेयर आशा लकड़ा ने झंडा दिखा कर रवाना किया. समापन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement