कई माह से बेकार पड़ी है पीएनआर स्टेटस मशीन
तसवीर : ट्रैक में आउट ऑफ ऑर्डर के नाम से दिया गया है रांची. हटिया स्टेशन के आरक्षण काउंटर परिसर में लगी पीएनआर स्टेटस मशीन कई माह से बेकार पड़ी है. इसका उपयोग यात्री नहीं कर पा रहे हैं. रांची स्टेशन में भी पूर्व में यह मशीन लगायी गयी थी. वह खराब होने के बाद […]
तसवीर : ट्रैक में आउट ऑफ ऑर्डर के नाम से दिया गया है रांची. हटिया स्टेशन के आरक्षण काउंटर परिसर में लगी पीएनआर स्टेटस मशीन कई माह से बेकार पड़ी है. इसका उपयोग यात्री नहीं कर पा रहे हैं. रांची स्टेशन में भी पूर्व में यह मशीन लगायी गयी थी. वह खराब होने के बाद से यहां नहीं लग पायी है. कई साल पूर्व यहां टिकट वेंडिग मशीन भी लगायी गयी थी, जो खराब होने के बाद से आज तक दोबारा नहीं लग पायी है. इस मशीन से यात्री छोटे स्टेशनों का टिकट खुद ले लेते थे. कई बार अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया गया है, लेकिन आज तक इसे नहीं लगाया जा सका है.