profilePicture

न शव की हुई शिनाख्त, न पकड़े गये हत्यारे

सदर डीएसपी की अनुशंसा पर एसपी ने केस किया फाइनल रांची: सदर थाने में एक युवक की हत्या को लेकर दर्ज मामले में पुलिस अब तक न तो हत्या में शामिल अपराधी को गिरफ्तार कर पायी है और न ही मृतक की शिनाख्त ही कर पायी है. युवक कहां का रहनेवाला था. उसकी हत्या की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2015 9:02 PM

सदर डीएसपी की अनुशंसा पर एसपी ने केस किया फाइनल रांची: सदर थाने में एक युवक की हत्या को लेकर दर्ज मामले में पुलिस अब तक न तो हत्या में शामिल अपराधी को गिरफ्तार कर पायी है और न ही मृतक की शिनाख्त ही कर पायी है. युवक कहां का रहनेवाला था. उसकी हत्या की वजह क्या थी, इस मामले में भी पुलिस को कोई सफलता नहीं मिल पायी है. अब इस मामले में सदर डीएसपी सत्यवीर सिंह की अनुशंसा पर पुलिस ने सभी बिंदुओं पर अनुसंधान पूर्ण बताते हुए केस को फाइल कर दिया है. इससे संबंधित आदेश भी सिटी एसपी ने गत 24 फरवरी को जारी कर दिया है. आदेश में लिखा गया है: अज्ञात मृतक की पहचान हो, इसके लिए फोटो प्रकाशन के लिए भेजा गया है. अनुसंधान के दौरान मृतक का शिनाख्त करने का प्रयास किया गया, लेकिन यह संभव नहीं हो सका. हत्याकांड में शामिल अपराधी के बारे कोई सुराग नहीं मिला सका. पुलिस ने इस केस में धारा 302, 201 और 34 के तहत हत्या की बात को सही बताते हुए अपराधी के बारे सूत्र नहीं मिलने की बात का उल्लेख करते हुए फाइनल रिपोर्ट न्यायालय में समर्पित कर दिया. उल्लेखनीय है कि 12 सितंबर, 2014 को सदर पुलिस ने बरियातू फायरिंग रेज पहाड़ के पास से एक 35 वर्षीय अज्ञात युवक का शव बरामद किया था. पुलिस ने आशंका जतायी थी कि अपराधियों ने पहले युवक की हत्या की, फिर उसके मुंह में कपड़ा डाल कर तेल छिड़का और आग लगा दी. मामले में पुलिस ने युवक की हत्या के आरोप में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी. लेकिन, अनुसंधान के इतने माह गुजर जाने के बाद भी पुलिस केस में कोई जानकारी एकत्र नहीं कर सकी.

Next Article

Exit mobile version