बाल यौन उत्पीड़न पर समाज को संवेदनशील होने की जरूरत
नयी दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी समेत देश के विभिन्न इलाकों में महिलाओं की सुरक्षा की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए एक पुस्तक में देश में बाल यौन उत्पीड़न की गंभीर स्थिति का जिक्र करने के साथ इस बुराई से निपटने के लिए जागरूकता फैलाने एवं समाज के संवेदनशील होने की जरूरत बतायी गयी है. अंतरराष्ट्रीय […]
नयी दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी समेत देश के विभिन्न इलाकों में महिलाओं की सुरक्षा की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए एक पुस्तक में देश में बाल यौन उत्पीड़न की गंभीर स्थिति का जिक्र करने के साथ इस बुराई से निपटने के लिए जागरूकता फैलाने एवं समाज के संवेदनशील होने की जरूरत बतायी गयी है. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर रविवार को बाल अधिकार कार्यकर्ता एवं लेखक सिद्धार्थ गर्ग की पुस्तक ‘द साइलेंट स्क्रिम’ का लोकार्पण आप के वरिष्ठ नेता आशुतोष ने किया. इसका प्रकाशन रिउमर बुक्स इंडिया ने किया है. सिद्धार्थ ने कहा कि यह पुस्तक बाल यौन उत्पीड़न जैसे संवेदनशील विषय पर लिखी गयी है. ऐसा पाया गया है कि बच्चों में यौन उत्पीड़न की घटनाओं में अधिकतर उनके जाननेवाले शामिल होते हैं. इस पुस्तक में इन सभी आयामों को छूने का प्रयास किया गया है.