लाल मेरी रखियो जरा झुले झूलन…

तसवीर : राज कौशिक की वरीय संवाददाता रांची : सत्यम शिवम सुंदरम सत्य ही शिव है, लाल मेरी रखियो जरा झुले झूलन, चुनरी दा दमादम मस्त कलंदर… सहित अन्य गानों के बीच रविवार को बहावलपुरी पंजाबी समाज रातू रोड की ओर से होली मिलन समारोह मनाया गया. इन गानों से श्री कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2015 10:02 PM

तसवीर : राज कौशिक की वरीय संवाददाता रांची : सत्यम शिवम सुंदरम सत्य ही शिव है, लाल मेरी रखियो जरा झुले झूलन, चुनरी दा दमादम मस्त कलंदर… सहित अन्य गानों के बीच रविवार को बहावलपुरी पंजाबी समाज रातू रोड की ओर से होली मिलन समारोह मनाया गया. इन गानों से श्री कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित दयाल बाग में आयोजित होली मिलन समारोह के सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत हुई. सिमी पपनेजा ने यह गीत पेश कर लोगों को झूमने पर विवश कर दिया. समाज के बच्चों की ओर से गीत संगीत आदि पेश किया गया. मुख्य अतिथि समाज के मुखी जयराम दास जी मिड्ढा व मोहन तलेजा और विशिष्ट अतिथि के रूप में पार्षद सुनीता देवी उपस्थित थीं. उन्होंने समाज के सभी लोगों को होली की बधाई दी. डा सतीश मिड्ढा, वेद प्रकाश मिड्ढा व कमलेश मिड्ढा ने अतिथियों को सब्जी की माला पहना कर स्वागत किया. अध्यक्ष अंचल किंगर ने कहा कि सभी के सहयोग से कार्यक्रम का सफल आयोजन संभव हो सका. कार्यक्रम में कंवलजीत मिड्ढा, मुकेश बजाज, नरेश पपनेजा, लक्ष्मण दास मिड्ढा, महेश कक्कड़, दिनेश गाबा, प्रो मनोहर बजाज व प्रो मनोहर लाल आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version