पिंक ऑटो का परिचालन अब 12 मार्च से असंपादित
रांची : पिंक ऑटो का परिचालन की शुरुआत 12 मार्च से अलबर्ट एक्का चौक से दिन के 11 बजे होगा. पहले पिंक ऑटो के परिचालन की शुरुआत नौ मार्च से होना था. लेकिन आला अधिकारियों के उपस्थिति की सहमति नहीं मिलने के कारण नौ मार्च के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया. यह जानकारी पिंक […]
रांची : पिंक ऑटो का परिचालन की शुरुआत 12 मार्च से अलबर्ट एक्का चौक से दिन के 11 बजे होगा. पहले पिंक ऑटो के परिचालन की शुरुआत नौ मार्च से होना था. लेकिन आला अधिकारियों के उपस्थिति की सहमति नहीं मिलने के कारण नौ मार्च के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया. यह जानकारी पिंक ऑटो महिला सर्विस के संरक्षक शमीम अख्तर ने दी.