नेपाल में 16 व 17 मई को कुड़ुख सम्मेलन
फोटो सुनीलसंवाददाता, रांची कुड़ुख लिटरेरी सोसाइटी के विराटनगर, नेपाल में 16 व 17 मई को होनेवाले द्वितीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन की तैयारी को लेकर कार्यकारिणी की बैठक रविवार को जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा विभाग में हुई. इस मौके पर नेपाल के कुड़ुख साहित्यकार बेचन उरांव ने नेपाल में उरांव जनजाति के लोगों की सामाजिक, सांस्कृतिक व […]
फोटो सुनीलसंवाददाता, रांची कुड़ुख लिटरेरी सोसाइटी के विराटनगर, नेपाल में 16 व 17 मई को होनेवाले द्वितीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन की तैयारी को लेकर कार्यकारिणी की बैठक रविवार को जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा विभाग में हुई. इस मौके पर नेपाल के कुड़ुख साहित्यकार बेचन उरांव ने नेपाल में उरांव जनजाति के लोगों की सामाजिक, सांस्कृतिक व भाषायी स्थिति की जानकारी दी. सम्मेलन की तैयारी पर अपनी रिपोर्ट भी प्रस्तुत की. राष्ट्रीय सचिव अशोक कुमार बखला ने भारत में इसकी तैयारी के संदर्भ में बताया. निर्णय लिया गया कि सम्मेलन के मुख्य अतिथि के रूप में नेपाल के प्रधानमंत्री अथवा राष्ट्रपति को आमंत्रित किया जायेगा. सम्मेलन में शोध शारांश, वार्षिक पत्रिका व कुड़ुख पुस्तक का विमोचन भी होगा. अलग-अलग देश के कुड़ुख कलाकार अपने कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. महेश भगत ने कहा कि सात देश के कुड़ुख साहित्यकार हिस्सा लेंगे. बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ हरि उरांव, महेश भगत, शशि विनय भगत, उपेंद्र नारायण उरांव, शीतल उरांव, डॉ नारायण उरांव, फादर अगुस्टीन केरकेट्टा, फिलमोन टोप्पो, शरण उरांव, मनीलाल उरांव, सुखराम मिंज, नेपाल उरांव आदिवासी जनजाति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष बासुदेव उरांव, संपत लाल उरांव, रामलाल उरांव, संजीव उरांव मौजूद थे.