सरहुल शोभायात्रा में दिखे आदिवासी एकजुटता

– सरहुल को लेकर बारह पड़हा जतरा टांड़ सरना समिति, कोकर की बैठकसंवाददाता. रांची बारह पड़हा जतरा टांड़ सरना समिति, कोकर की बैठक दिनेश मुंडा की अध्यक्षता में रविवार को कोकर स्थित अखड़ा में हुई. इसमें सरहुल पूजा व शोभायात्रा की तैयारी पर चर्चा की गयी. अनुरोध किया गया कि शोभायात्रा में महिलाएं लाल पाड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2015 10:02 PM

– सरहुल को लेकर बारह पड़हा जतरा टांड़ सरना समिति, कोकर की बैठकसंवाददाता. रांची बारह पड़हा जतरा टांड़ सरना समिति, कोकर की बैठक दिनेश मुंडा की अध्यक्षता में रविवार को कोकर स्थित अखड़ा में हुई. इसमें सरहुल पूजा व शोभायात्रा की तैयारी पर चर्चा की गयी. अनुरोध किया गया कि शोभायात्रा में महिलाएं लाल पाड़ की साड़ी व पुरुष कुर्ता पहन कर शामिल हों. आदिवासियों की एकजुटता दिखनी चाहिए. बैठक में दिनेश मुंडा, कंचन मुंडा, सुजीत मुंडा, मोनो हेमरोम, दीपिका हेमरोम, पूजा हेमरोम, दशमी कच्छप, राहुल मुंडा, अंतु मुंडा, प्रेम कच्छप व अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version