सी वीमेंस इंपावरमेंट ने युवतियों को किया सम्मानित
फोटो—कौशिक रांची. सी वीमेंस इंपावरमेंट के तत्वावधान में रविवार को रातू रोड में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें 30 लड़कियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में भ्रूण हत्या, समय से पहले शादी, डायन प्रथा विषय पर अपना विचार रखना था. प्रथम स्थान पर पल्लवी कुमारी, राहत परवीन द्वितीय एवं बाबिया […]
फोटो—कौशिक रांची. सी वीमेंस इंपावरमेंट के तत्वावधान में रविवार को रातू रोड में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें 30 लड़कियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में भ्रूण हत्या, समय से पहले शादी, डायन प्रथा विषय पर अपना विचार रखना था. प्रथम स्थान पर पल्लवी कुमारी, राहत परवीन द्वितीय एवं बाबिया शेखर तृतीय स्थान पर रही. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लॉन बॉल की इंटरनेशनल खिलाड़ी फरजाना खान मौजूद थी. उन्होंने विजयी लड़कियों को सम्मानित किया. मौके पर संस्था की चेयरपर्सन खुशबू खान मौजूद थी.