जर्मनी और पोलैंड के छात्रों ने की मंदिर परिसर की सफाई
वडोदरा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘स्वच्छ भारत’ अभियान से प्रेरित जर्मनी और पोलैंड के छात्रों ने यहां पर दो सदी से अधिक पुराने शिव मंदिर परिसर में सफाई की. लालघोड़ा के निकट स्थित विश्वमित्री नदी के किनारे स्थित मंदिर परिसर में छात्रों ने सफाई की. छात्रों ने प्रधानमंत्री की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने […]
वडोदरा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘स्वच्छ भारत’ अभियान से प्रेरित जर्मनी और पोलैंड के छात्रों ने यहां पर दो सदी से अधिक पुराने शिव मंदिर परिसर में सफाई की. लालघोड़ा के निकट स्थित विश्वमित्री नदी के किनारे स्थित मंदिर परिसर में छात्रों ने सफाई की. छात्रों ने प्रधानमंत्री की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने कहा है कि वे न कूड़ा फैलायेंगे और न ही किसी और को ऐसा करने देंगे. मोदी के गृहराज्य गुजरात में छात्रों के एक कार्यक्रम में पोलैंड के व्रोकला यूनिवसिटी ऑफ टेक्नोलॉजी और जर्मनी के बाइलेफेल्ड यूनिवसिटी ऑफ एप्लाइड साइंसेज के 44 छात्रों ने भाग लिया. इनमें से कुछ छात्रों ने हिंदी में बातचीत की. इन छात्रों ने ग्रीष्मकालीन स्कूल कार्यक्रम के दौरान हिंदी सीखी थी. ये छात्र पिछले महीने वडोदरा शहर के बाहरी इलाके में लिम्डा स्थित निजी शिक्षण संस्थान में छात्रों के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए यहां आये हुए हैं.