रांची : महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिलाने को लेकर झामुमो के विधायक सोमवार को विधानसभा में सरकार को घेरेंगे. पार्टी ने इस मुद्दे पर राज्य की सभी महिला संगठनों से समर्थन मांगा है. यह बातें नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने कही. पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री सोरेन ने कहा कि महिला दिवस पर पार्टी ने संकल्प लिया है कि जब तक सरकार महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला नहीं लेती है,
तब तक आंदोलन चलाया जायेगा. झामुमो वर्तमान सरकार की महिला विरोधी नीति को जनता के सामने उजागर करेगी. उन्होंने कहा कि राज्य की एनडीए गंठबंधन की सरकार महिलाओं की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रही है. मुख्यमंत्री ने बजट भाषण में महिलाओं को लाभान्वित करने या उनके कल्याण के लिए जिन योजनाओं की घोषणा की है, वो एक तरीके से महिलाओं को उनके अधिकारों और अवसरों से वंचित रखने का प्रयास है. झामुमो का मानना है कि राज्य की महिलाओं को सरकार का एहसान नहीं, बल्कि बराबरी का अधिकार चाहिए.
श्री सोरेन ने कहा कि हमारी सरकार ने महिलाओं को समान अवसर और अधिकार देने की दिशा में देशभर में मिशाल पेश करते हुए राज्य की सभी नौकरियों में 50 प्रतिशत रिक्तियां महिलाओं के लिए आरक्षित करने का निर्णय किया था. वर्तमान सरकार ने हमारी सरकार के निर्णय को ठंडे बस्ते में डाल कर महिलाओं के साथ ना सिर्फ अन्याय कर रही है, बल्कि महिलाओं को समाज में बराबरी की हिस्सेदारी दिलाने के हमारे प्रयासों में अड़चन पैदा कर रही है.