विदेश में पोस्टिंग पर कर्मियों को दिया जायेगा विशेष भत्ता

कोल इंडिया के विदेश में पदस्थापित होनेवाले कर्मियों को विशेष भत्ता दिया जायेगा. विदेशों में चल रही कोल इंडिया की परियोजनाओं में पदस्थापित होने की स्थिति में इसका लाभ मिलेगा. वर्तमान में कोल इंडिया का मोजांबिक में प्रोजेक्ट चल रहा है. विदेश में पोस्टिंग एलावेंस के नाम पर विशेष भुगतान किया जायेगा. इ-9 व इ-8 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2015 5:20 AM

कोल इंडिया के विदेश में पदस्थापित होनेवाले कर्मियों को विशेष भत्ता दिया जायेगा. विदेशों में चल रही कोल इंडिया की परियोजनाओं में पदस्थापित होने की स्थिति में इसका लाभ मिलेगा. वर्तमान में कोल इंडिया का मोजांबिक में प्रोजेक्ट चल रहा है.

विदेश में पोस्टिंग एलावेंस के नाम पर विशेष भुगतान किया जायेगा. इ-9 व इ-8 स्तर के अधिकारी को वर्तमान यूएस डॉलर के दर से 1.30 लाख रुपये का भुगतान होगा. वहां पदस्थापित होनेवाले कैटेगरी-1 के स्टॉफ को भी करीब 37 हजार रुपये प्रतिमाह की दर से भुगतान किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version