दीमापुर में स्थिति नियंत्रण में, अब तक 43 गिरफ्तारियां
कोहिमा/दीमापुरबलात्कार के आरोपी की भीड़ द्वारा हत्या किये जाने की घटना के बाद नगालैंड के दीमापुर में हालात सामान्य होने लगे हैं. शहर में सुबह छह बजे से दोपहर 12 बजे तक कर्फ्यू में डील दी गयी. तीन दिन बाद सोमवार को बाजार खुले. इस बीच, कई और गिरफ्तारियां हुईं. हत्या की घटना के बाद […]
कोहिमा/दीमापुरबलात्कार के आरोपी की भीड़ द्वारा हत्या किये जाने की घटना के बाद नगालैंड के दीमापुर में हालात सामान्य होने लगे हैं. शहर में सुबह छह बजे से दोपहर 12 बजे तक कर्फ्यू में डील दी गयी. तीन दिन बाद सोमवार को बाजार खुले. इस बीच, कई और गिरफ्तारियां हुईं. हत्या की घटना के बाद पुलिस अधीक्षक (एसपी) के निलंबन के मद्देनजर दीमापुर के एसपी का कार्यभार देख रहे डीआइजी (एनएपी रेंज) लिरेमो लोथा ने यह जानकारी दी.क्या है मामलादीमापुर में एक महिला से बलात्कार के आरोपी सैयद फरीद खान को 24 फरवरी को गिरफ्तार कर दीमापुर के केंद्रीय कारागार में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. पांच मार्च को भीड़ ने जेल से निकाल कर उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी. इससे पहले उसे नग्न अवस्था में घसीट कर मुख्य शहर में लाया गया था, जिसने चोट के कारण दम तोड़ दिया. रविवार को बेहद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उसे असम में उसके पैतृक गांव करीमगंज जिले में दफना दिया गया.