महिला वैज्ञानिकों से शिक्षा मंत्री की अपील
बालिका शिक्षा के प्रसार में बड़ी भूमिका निभाएंएजेंसियां, नयी दिल्लीमानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने और ग्रामीण जिंदगियों मंे बदलाव लाने के लिए उनके मंत्रालय द्वारा की जा रही विभिन्न पहलों में डीआरडीओ की महिला वैज्ञानिकों की भागीदारी बढ़ाने की अपील की. ईरानी ने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन […]
बालिका शिक्षा के प्रसार में बड़ी भूमिका निभाएंएजेंसियां, नयी दिल्लीमानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने और ग्रामीण जिंदगियों मंे बदलाव लाने के लिए उनके मंत्रालय द्वारा की जा रही विभिन्न पहलों में डीआरडीओ की महिला वैज्ञानिकों की भागीदारी बढ़ाने की अपील की. ईरानी ने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) में कार्यरत लगभग 20 प्रतिशत महिला वैज्ञानिकों के संदर्भ में कहा कि वे उन अनगिनत लड़कियों के लिए प्रेरणास्रोत हो सकती हैं, जो अपने सपनों को सच करने के लिए अवसरों की तलाश करती हैं.मंत्री ने कहा, ‘हमने वंचित तबकों से आनेवाली लड़कियों को आइआइटी और आइआइएम जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल करने के लिए तैयार करने के क्रम में ‘उड़ान’ की शुरुआत की है. डीआरडीओ में मौजूद कुछ होनहार लोग इन लड़कियों से बातचीत कर सकते हैं, जो कि उड़ान भरने की कोशिश कर रही हैं.’ ‘उड़ान’ का मुख्य फोकस प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों में महिला छात्रों के बेहद कम पंजीकरण अनुपात के मुद्दे से निबटना और उन्हें इन संस्थानों में प्रवेश और भविष्य में नेतृत्व की भूमिकाएं संभालने के लायक बनाना है.ईरानी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर ‘शोध एवं विज्ञान में उत्कृष्टता के लिए विजेता महिला नवोन्मेषक’ पर आयोजित कार्यशाला के दौरान बोल रही थीं.