मुठभेड़ में उग्रवादी संगठन यूपीएलएफ का ‘अध्यक्ष’ घायल
दिफू. पुलिस से मुठभेड़ में उग्रवादी संगठन यूनाइटेड पीपुल्स लिबरेशन फोर्स (यूपीएलएफ) का ‘अध्यक्ष’ धनंजय दालोगोपू गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना सोमवार को मध्य असम के कार्बी आंगलोंग जिले में हुई है. पुलिस अधीक्षक मुकध्या ज्योति महंत ने बताया कि जिले के बोरलांगफा इलाके में यूपीएलएफ के पांच सदस्यों की उपस्थिति के बारे […]
दिफू. पुलिस से मुठभेड़ में उग्रवादी संगठन यूनाइटेड पीपुल्स लिबरेशन फोर्स (यूपीएलएफ) का ‘अध्यक्ष’ धनंजय दालोगोपू गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना सोमवार को मध्य असम के कार्बी आंगलोंग जिले में हुई है. पुलिस अधीक्षक मुकध्या ज्योति महंत ने बताया कि जिले के बोरलांगफा इलाके में यूपीएलएफ के पांच सदस्यों की उपस्थिति के बारे में सूचना मिलने पर पुलिस ने अभियान की शुरुआत की. बोरलांगफा थाना सेे लगभग आठ किलोमीटर दूर घने जंगल में हुई मुठभेड़ में यूपीएलएफ प्रमुख घायल हो गया. उससे एक खाली पिस्तौल एवं तीन राउंड गोलियां बरामद की गयीं. दालोगोपू उर्फ रतन डालोगोपू उर्फ काला फिरौती की कई घटनाओं में शामिल था. उसने संगठन के अध्यक्ष गजाओ के आठ महीने पहले गिरफ्तार होने के बाद अध्यक्ष पद की बागडोर संभाली थी. उसे दिफू सिविल अस्पताल में भरती कराया गया है.