पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान शुरू
अनगड़ा. लुपुंगजारा ऊपर टोला के हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान सह हरिनाम यज्ञ सोमवार को शुरू हुआ. पांच दिवसीय इस अनुष्ठान के पहले दिन महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली़ विधायक रामकुमार पाहन ने कलश जल देकर इसकी शुरुआत की. मौके पर आयोजन समिति के रूपलाल महतो, राकेश रंजन महतो, विजय महतो, कृष्णा महतो, सोनालाल […]
अनगड़ा. लुपुंगजारा ऊपर टोला के हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान सह हरिनाम यज्ञ सोमवार को शुरू हुआ. पांच दिवसीय इस अनुष्ठान के पहले दिन महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली़ विधायक रामकुमार पाहन ने कलश जल देकर इसकी शुरुआत की. मौके पर आयोजन समिति के रूपलाल महतो, राकेश रंजन महतो, विजय महतो, कृष्णा महतो, सोनालाल महतो, सुरेश महतो, जलेश्वर महतो व लखीराम महतो सहित अन्य मौजूद थे.