सपही की टीम 2-1 से विजयी
नगरऊंटारी (गढ़वा). होली के अवसर पर बैरियादामर के मैदान में फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. मैच सपही व बहियार ग्राम के बीच खेला गया. सपही की टीम ने बहियारकला को 2-1 से पराजित किया. मैच के दौरान बहियारकला टीम के कप्तान एक मिनट शेष रहते बेहोश होकर गिर गये, जिसके कारण मैच स्थगित कर […]
नगरऊंटारी (गढ़वा). होली के अवसर पर बैरियादामर के मैदान में फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. मैच सपही व बहियार ग्राम के बीच खेला गया. सपही की टीम ने बहियारकला को 2-1 से पराजित किया. मैच के दौरान बहियारकला टीम के कप्तान एक मिनट शेष रहते बेहोश होकर गिर गये, जिसके कारण मैच स्थगित कर दिया गया. पुन: दूसरे दिन कप्तान सकीर अंसारी के स्वस्थ होने पर बहियार की टीम पुन: हाफ टाइम से खेल प्रारंभ करने की बात कही. लेकिन सपही टीम के कप्तान रघुनंदन मिंज ने शेष समय एक मिनट खेलने पर अड़ गये, जिसके कारण बात बिगड़ गयी. दोनों टीम के खिलाड़ी व रेफरी में सहमति बनने पर सपही टीम को विजयी घोषित कर दिया गया, लेकिन जीत पर मिलने वाला निर्धारित राशि नहीं मिलने पर मैच विवादास्पद हो गया. इस अवसर पर सरफराज अंसारी, फिरोज अंसारी, अफरोज अंसारी, गुलाम मुस्तफा, असरफ अंसारी, सूर्यदेव उरांव, बसंत उरांव, देवकुमार उरांव, संतोष मुंडा, राजू रंजन बैठा सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे.