भेल की बिहार में ताप बिजली इकाई शुरू
नयी दिल्ली. सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम भेल ने बिहार में एनटीपीसी की बाढ़ ताप बिजली परियोजना की 660 मेगावाट की एक और सुपर-क्रिटिकल इकाई शुरू की है. इस बीच कंपनी ने कहा कि वह फिलहाल 36 सेट सुपर क्रिटिल बॉयल और 31 सुपर क्रिटिकल टर्बाइन जेनरेटर के ऑर्डर को पूरा कर रही है. भेल ने […]
नयी दिल्ली. सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम भेल ने बिहार में एनटीपीसी की बाढ़ ताप बिजली परियोजना की 660 मेगावाट की एक और सुपर-क्रिटिकल इकाई शुरू की है. इस बीच कंपनी ने कहा कि वह फिलहाल 36 सेट सुपर क्रिटिल बॉयल और 31 सुपर क्रिटिकल टर्बाइन जेनरेटर के ऑर्डर को पूरा कर रही है. भेल ने एक बयान में कहा कि इन ऑर्डर में केंद्र एवं राज्य स्तरीय और निजी क्षेत्र के उपक्रम के ऑर्डर शामिल हैं. सुपर क्रिटिकल इकाइयां ज्यादा दक्ष होती हैं और कम कोयले की खपत करती हैं और पर्यावरण अनुकूल होती हैं.