ऑस्ट्रेलिया में कोयला बेचने को अडाणी की वार्ता शुरू
नयी दिल्ली. अडाणी इंटरप्राइजेज ने अपनी ॲस्ट्रेलिया खानों से कोयला बेचने के लिए विभिन्न देशों की बिजली कंपनियों और कारोबारियों से बातचीत आगे बढ़ायी है. कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि अडाणी एंटरप्राइजेज की पूर्ण स्वामित्ववाली अनुषंगी अडाणी माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड ऑस्ट्रेलिया में अपने कर्माइकेल कोयला परियोजना से ईंधन उठाव के लिए विभिन्न […]
नयी दिल्ली. अडाणी इंटरप्राइजेज ने अपनी ॲस्ट्रेलिया खानों से कोयला बेचने के लिए विभिन्न देशों की बिजली कंपनियों और कारोबारियों से बातचीत आगे बढ़ायी है. कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि अडाणी एंटरप्राइजेज की पूर्ण स्वामित्ववाली अनुषंगी अडाणी माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड ऑस्ट्रेलिया में अपने कर्माइकेल कोयला परियोजना से ईंधन उठाव के लिए विभिन्न देशों की बिजली कंपनियों और कारोबारियों से बातचीत कर रही है. कंपनी ने यह भी कहा कि उसने ईंधन बिक्री की चर्चा के अंग के तौर पर इन बिजली कंपनियों और कोयला कारोबारियों के साथ कुछ आशय पत्र पर हस्ताक्षर किया है. मीडिया में आयी कुछ खबरों के मुताबिक, चीन और कोरिया जैसे देशों ने अडाणी के ऑस्ट्रेलिया की कर्माइकल खानों से कोयला खरीदने में रुचि दिखायी है.