परियोजना के लिए 31 सेज डेवलपरों को मिला और समय
नयी दिल्ली. सरकार ने टोरेंट फर्मास्युटिकल्स और काकीनाडा सेज सहित करीब 31 विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज) डेवलपरों और इकाइयों को परियोजनाओं के कार्यान्वयन के लिए और समय दिया है. यह फैसले वाणिज्य सचिव राजीव खेर की अध्यक्षतावाले मंजूरी बोर्ड (बीओए) की बैठक में 20 फरवरी को लिये गये. मंजूरी बोर्ड 19 सदस्यीय अंतर-मंत्रालयीय संस्था है, […]
नयी दिल्ली. सरकार ने टोरेंट फर्मास्युटिकल्स और काकीनाडा सेज सहित करीब 31 विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज) डेवलपरों और इकाइयों को परियोजनाओं के कार्यान्वयन के लिए और समय दिया है. यह फैसले वाणिज्य सचिव राजीव खेर की अध्यक्षतावाले मंजूरी बोर्ड (बीओए) की बैठक में 20 फरवरी को लिये गये. मंजूरी बोर्ड 19 सदस्यीय अंतर-मंत्रालयीय संस्था है, जो सेज से जुड़े मामलों पर विचार करती है. टोरेंट फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड, दहेज सेज लिमिटेड की एक इकाई है ,जिसने अपने मंजूरी पत्र की अवधि दिसंबर, 2014 से आगे बढ़ाने की मांग की थी. मंजूरी बोर्ड बैठक के ब्योरे के मुताबिक, बोर्ड ने विचार करने के बाद मंजूरी पत्र की अवधि बढ़ा कर दो दिसंबर, 2015 करने का फैसला किया. जिन डेवलपरों ने सेज परियोजनाएं और इकाइयांे को पूरा करने के लिए और समय की मांग की थी, उन सभी को और एक साल का समय दिया गया है.