यूएइ एक्सचेंज व यस बैंक में गंठजोड़
दुबई. वैश्विक स्तर पर लोगों का धन पहुंचाने का काम करनेवाली इकाई यूएइ एक्सचेंज ने भारत के निजी क्षेत्र के यस बैंक से गंठजोड़ किया है, जिसके तहत खाड़ी क्षेत्र से भारत मंे किसी भी बैंक खाते में तत्काल पैसा भेजा जा सकेगा. इस गंठजोड़ के तहत यूएइ एक्सचेंज के फ्लैशरेमिट को आइएमपीएस से एकीकृत […]
दुबई. वैश्विक स्तर पर लोगों का धन पहुंचाने का काम करनेवाली इकाई यूएइ एक्सचेंज ने भारत के निजी क्षेत्र के यस बैंक से गंठजोड़ किया है, जिसके तहत खाड़ी क्षेत्र से भारत मंे किसी भी बैंक खाते में तत्काल पैसा भेजा जा सकेगा. इस गंठजोड़ के तहत यूएइ एक्सचेंज के फ्लैशरेमिट को आइएमपीएस से एकीकृत किया जायेगा. यस बैंक का कहना है कि इस सेवा से खाड़ी सहयोग परिषद के ग्राहकों को सुविधा होगी.