नारी समिति ने मनाया महिला दिवस
रांची. नारी समिति की ओर से बीके सहाय कंपाउंड स्थित महाराजा पैलेस में महिला दिवस का आयोजन किया गया. समिति की सचिव शिप्रा सहाय ने महिलाओं के लिए बने कानून के बारे में बताया. नंदिता रॉय ने महिलाओं को लेकर पुरुषों को अपनी मानसिकता बदलने पर जोर दिया. रूबी चौधरी ने कहा कि महिलाओं के […]
रांची. नारी समिति की ओर से बीके सहाय कंपाउंड स्थित महाराजा पैलेस में महिला दिवस का आयोजन किया गया. समिति की सचिव शिप्रा सहाय ने महिलाओं के लिए बने कानून के बारे में बताया. नंदिता रॉय ने महिलाओं को लेकर पुरुषों को अपनी मानसिकता बदलने पर जोर दिया. रूबी चौधरी ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध के लिए कड़ी से कड़ी सजा होनी चाहिए. सुष्मिता ने कहा महिलाओं को अपनी सुरक्षा स्वयं करनी होगी. मौके पर अमिता चटर्जी , रीता , शिप्रा चटर्जी और कृष्णा अल्पना आदि मौजूद थीं.