हैवी साड़ी पिन का फैशन जोरों पर
इन दिनों हैवी साड़ी पिन का फैशन जोरों पर है. अब साड़ी पिन को भी काफी स्टाइलिश तरीके से डिजाइन किया जा रहा है, जो साड़ी के काफी हिस्सों को कवर करता है. एक तरह से यह पिन बॉडी हारनेस का काम करती है. साड़ी के अपर पार्ट को इससे डेकोरेट किया जाता है. इन […]
इन दिनों हैवी साड़ी पिन का फैशन जोरों पर है. अब साड़ी पिन को भी काफी स्टाइलिश तरीके से डिजाइन किया जा रहा है, जो साड़ी के काफी हिस्सों को कवर करता है. एक तरह से यह पिन बॉडी हारनेस का काम करती है. साड़ी के अपर पार्ट को इससे डेकोरेट किया जाता है. इन दिनों मोती, एडी, मेटल व बीड्स की डिजाइनर साड़ी पिन के कलेक्शन 200 से लेकर 3000 रुपये है. कीमत : 200-3000 रुपये खासियत : बॉडी हारनेस का काम करता है.