जंगल में चार दिन से पड़ा है सिर कटा शव
मनिका. मनिका व बरवाडीह थाना के सीमा क्षेत्र के जंगल में एक सिर कटा शव होने की सूचना है. मनिका के भटको गांव से हेहेगाड़ा जानेवाले जंगली रास्ते के किनारे शव चार दिन से पड़ा है. लेकिन पुलिस को इसकी कोई सूचना नहीं है. ग्रामीणों के अनुसार होली के एक दिन पूर्व कुछ लकड़हारों ने […]
मनिका. मनिका व बरवाडीह थाना के सीमा क्षेत्र के जंगल में एक सिर कटा शव होने की सूचना है. मनिका के भटको गांव से हेहेगाड़ा जानेवाले जंगली रास्ते के किनारे शव चार दिन से पड़ा है. लेकिन पुलिस को इसकी कोई सूचना नहीं है. ग्रामीणों के अनुसार होली के एक दिन पूर्व कुछ लकड़हारों ने शव को देखा था़ उनलोगों ने ही गांव के कुछ लोगों को जानकारी दी़ सोमवार को भटको गांव के कुछ लोगों ने जाकर शव की पहचान करने की कोशिश की. शव क्षत-विक्षत हो चुका है़ शव के पास एक झोले में थोड़ा सा चावल, एक गिलास व चार सौ रुपये ग्रामीणों को मिले हैं. झोले में थोड़ा सा चावल मिलने से आशंका व्यक्त की जा रही है कि ओझा गुणी के चक्कर में किसी ने उसकी हत्या कर शव को वहां फेंक दिया है़ मृतक की उम्र लगभग 45 वर्ष बतायी जा रही है़ ग्रामीणों के अनुसार शव पड़े रहने का स्थान बरवाडीह थाना क्षेत्र में पड़ता है़