शहीद संकल्प को हरमू व बरियातु हाउसिंग में मिलेगी जमीन
-नगड़ी में भी मिलेगी पांच एकड़ भूमि जिला प्रशासन ने आवश्यक कार्रवाई शुरू कीरांची. शहीद संकल्प को सरकार बरियातू या हरमू हाउसिंग कॉलोनी में घर बनाने के लिए 12.5 डिसमिल जमीन देगी. वहीं नगड़ी में भी पांच एकड़ जमीन दी जायेगी. राज्य सरकार ने शहीद को उक्त जगहों पर जमीन उपलब्ध कराने का आदेश जिला […]
-नगड़ी में भी मिलेगी पांच एकड़ भूमि जिला प्रशासन ने आवश्यक कार्रवाई शुरू कीरांची. शहीद संकल्प को सरकार बरियातू या हरमू हाउसिंग कॉलोनी में घर बनाने के लिए 12.5 डिसमिल जमीन देगी. वहीं नगड़ी में भी पांच एकड़ जमीन दी जायेगी. राज्य सरकार ने शहीद को उक्त जगहों पर जमीन उपलब्ध कराने का आदेश जिला प्रशासन को दिया है. जिला प्रशासन ने इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई भी शुरू कर दी है. पूर्व में एचइसी में 12.5 डिसमिल जमीन देने का निर्णय लिया गया था. साथ ही पांच एकड़ जमीन खेती के लिए देने का निर्णय भी हुआ था. राज्य सरकार ने शहीद संकल्प के परिजन को घर बनाने व खेती के लिए जमीन देने व एक सड़क शहीद के नाम पर करने की घोषणा की है.