पाक ने दागी शाहीन 3 मिसाइल

दिल्ली-मुंबई समेत कई शहर जद मेंएजेंसियां, इसलामाबादपाकिस्तान ने सोमवार को परमाणु एवं दूसरे पारंपरिक हथियार ले जाने में सक्षम बैलेस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया, जो 2,750 किलोमीटर की दूरी तक निशाना साधने में सक्षम है. इस मिसाइल के जरिये पाकिस्तान दिल्ली और मुंबई समेत कई शहरों को अपने निशाने पर ले सकता है. पाकिस्तानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2015 7:03 PM

दिल्ली-मुंबई समेत कई शहर जद मेंएजेंसियां, इसलामाबादपाकिस्तान ने सोमवार को परमाणु एवं दूसरे पारंपरिक हथियार ले जाने में सक्षम बैलेस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया, जो 2,750 किलोमीटर की दूरी तक निशाना साधने में सक्षम है. इस मिसाइल के जरिये पाकिस्तान दिल्ली और मुंबई समेत कई शहरों को अपने निशाने पर ले सकता है. पाकिस्तानी सेना ने कहा कि जमीन से जमीन पर मार करने में सक्षम ‘शाहीन-3’ के परीक्षण का मकसद अधिकतम दूरी तक हथियार प्रणाली के कई डिजाइन एवं तकनीकी आयाम की अभिपुष्टि करना था. अरब सागर में इसके प्रभाव बिंदु के साथ मिसाइल के सफल परीक्षण के मौके पर रणनीतिक योजना प्रभाग के कई अधिकारी, रणनीतिक बल, वैज्ञानिक और रणनीतिक संगठनों के इंजीनियर उपस्थित थे. प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने मिसाइल के सफल परीक्षण की सराहना की और इससे जुड़ी टीम को इस उपलब्धि को लेकर मुबारकबाद दी. भारत के पास है जवाब मौजूदपाकिस्तान की शाहीन-3 मिसाइल का भारत के पास इसका तगड़ा और माकूल जवाब मौजूद है. भारत ने 2006 में ही अग्नि-3 का सफल परीक्षण किया था. जमीन से जमीन पर मार करने वाली अग्नि-3 3500 किलोमीटर तक मार कर सकती है. इसमें अति आधुनिक कंप्यूटर और नेवीगेशन सिस्टम है.

Next Article

Exit mobile version