महिला ने ट्रेन से नवजात बच्ची को फेंका
फोटो राज वर्मा देंगेसंवाददाता,रांची हटिया-पटना ट्रेन से एक महिला ने एक चार माह की बच्ची को थैला में डाल कर अरगोड़ा स्टेशन के पास से फेंक दिया. घटना सोमवार सुबह 7.30 बजे की है. स्टेशन मास्टर ने उसे उठा कर कडरू की रहनेवाली हाजरा परवीन को दे दिया. हाजरा परवीन का अरगोड़ा स्टेशन के पास […]
फोटो राज वर्मा देंगेसंवाददाता,रांची हटिया-पटना ट्रेन से एक महिला ने एक चार माह की बच्ची को थैला में डाल कर अरगोड़ा स्टेशन के पास से फेंक दिया. घटना सोमवार सुबह 7.30 बजे की है. स्टेशन मास्टर ने उसे उठा कर कडरू की रहनेवाली हाजरा परवीन को दे दिया. हाजरा परवीन का अरगोड़ा स्टेशन के पास छोटा सा होटल है. इस संबंध में कडरू के शाकिब ने बताया कि महिला को उस बच्ची को थैला में डाल कर फेंकते वहां के लोगों ने देखा. इसकी सूचना तुरंत रेल थाने को दी गयी, लेकिन 4.30 बजे तक रेल पुलिस नहीं पहुंची थी. बाद में इसकी जानकारी अरगोड़ा पुलिस को दी गयी. अरगोड़ा थाना प्रभारी अवधेश ठाकुर ने गश्ती दल को अरगोड़ा स्टेशन के पास भेजा. बच्ची सुरक्षित हाजरा परवीन के पास देख पुलिस लौट गयी. थाना प्रभारी ने बताया कि बच्ची का एक हाथ टूट गया है, महिला बच्ची का स्थानीय अस्पताल में इलाज करा रही है. किस महिला ने बच्ची को ट्रेन से फेंका इसकी जानकारी अभी तक नहीं हो पायी है, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.