मामला देवघर मधुपुर के सरावां में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण कारांची : झारखंड हाइकोर्ट में सोमवार को देवघर मधुपुर के सरावां में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) के निर्माण को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई. चीफ जस्टिस वीरेंदर सिंह व जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की खंडपीठ में मामले की सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से जवाब दाखिल करने के लिए समय देने का आग्रह किया गया. खंडपीठ ने आग्रह स्वीकार करते हुए कहा कि सरावां में पीएचसी निर्माण के बदले सारठ में क्यों निर्माण कराया जा रहा है. सारठ में पहले से ही पीएचसी है. शपथ पत्र के माध्यम से जवाब दाखिल किया जाये. इसके बाद खंडपीठ ने मामले की सुनवाई स्थगित कर दी. उल्लेखनीय है कि प्रार्थी रविकांत सिंह व अन्य की ओर से जनहित याचिका दायर की गयी है. कहा गया है कि सरावां में बननेवाला पीएचसी सारठ में बनाया जा रहा है. सरावां आदिवासी बहुल क्षेत्र है. आसपास में कोई स्वास्थ्य केंद्र भी नहीं है.
जवाब देने के लिए सरकार ने लिया समय
मामला देवघर मधुपुर के सरावां में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण कारांची : झारखंड हाइकोर्ट में सोमवार को देवघर मधुपुर के सरावां में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) के निर्माण को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई. चीफ जस्टिस वीरेंदर सिंह व जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की खंडपीठ में मामले की सुनवाई के दौरान राज्य […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है