हर दिन बह रहा है हजारों लीटर पेय जल

ट्रैक पर पानी बहने की तसवीर राजकुमार के नाम से है अब तक लाखों लीटर पानी बह गया है नदी में वरीय संवाददाता रांची. कडरू चौक से रांची स्टेशन जानी वाली सड़क के बीच (लोहरदगा लाइन के किनारे अर्द्ध निर्मित पुल के समीप) पुलिया के नीचे प्रति दिन हजारों लीटर पानी बरबाद हो रहा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2015 8:03 PM

ट्रैक पर पानी बहने की तसवीर राजकुमार के नाम से है अब तक लाखों लीटर पानी बह गया है नदी में वरीय संवाददाता रांची. कडरू चौक से रांची स्टेशन जानी वाली सड़क के बीच (लोहरदगा लाइन के किनारे अर्द्ध निर्मित पुल के समीप) पुलिया के नीचे प्रति दिन हजारों लीटर पानी बरबाद हो रहा है. स्थानीय लोगों के अनुसार पिछले एक माह से यहीं स्थिति है, लेकिन इस ओर विभाग का ध्यान नहीं है. सुबह में पानी बहने की रफ्तार और तेज हो जाती है. अब तक लाखों लीटर पानी नदी में बह गया है. आस पास के लोग व राहगीर इस जल का थोड़ा बहुत उपयोग करते हैं. हर दिन कई अधिकारी इस ओर से आवागमन करते हैं लेकिन किसी ने इस समस्या के समाधान का प्रयास नहीं किया है.

Next Article

Exit mobile version