उठा हिंडालको के चहारदीवारी निर्माण और प्रदूषण का मामला
रांची . विधानसभा में विधायक अमित महतो ने सिल्ली में हिंडालको द्वारा चहारदीवारी निर्माण के लिए बोल्डर उत्खनन और प्रदूषण फैलाये जाने का मामला सदन में उठाया. श्री महतो कहा कहना था कि हिंडालको में बाउंडरी निर्माण के लिए अवैध तरीके से उत्खनन किया जा रहा है. वन क्षेत्र में बिना अनुमति के बोल्डर का […]
रांची . विधानसभा में विधायक अमित महतो ने सिल्ली में हिंडालको द्वारा चहारदीवारी निर्माण के लिए बोल्डर उत्खनन और प्रदूषण फैलाये जाने का मामला सदन में उठाया. श्री महतो कहा कहना था कि हिंडालको में बाउंडरी निर्माण के लिए अवैध तरीके से उत्खनन किया जा रहा है. वन क्षेत्र में बिना अनुमति के बोल्डर का उत्खनन हो रहा है. कंपनी द्वारा रासायनिक कचरा बहाया जा रहा है. कचरा नालियों में बहाया जा रहा है. पूरा क्षेत्र प्रदूषित हो रहा है. आसपास के लोगों के बीच बीमारी फैल रही है. प्रभारी मंत्री सीपी सिंह ने सरकार की ओर से पक्ष रखते हुए कहा कि विधायक द्वारा उठाये गये मामले में पहले दो बिंदु वन व प्रदूषण विभाग से संबंधित हैं. बाउंडरी निर्माण के लिए उत्खनन का मामला माइंस विभाग का है. हिंडालको द्वारा 15 लाख घन फीट का निर्माण किया जा रहा है. पांच लाख घन फीट के लिए बोल्डर विभिन्न पटाधारियों से लिये गये हैं. विधायक चाहे, तो इसका चलान दिखाया जा सकता है. तीन लाख घन फीट के लिए बोल्डर पश्चिम बंगाल से मंगाया गया है. इसकी जांच चल रही है. स्टीफन मरांडी का कहना था कि मामला ध्यानाकर्षण समिति को दे दिया जाये. इस पर स्पीकर भी सहमत थे. मंत्री सरयू राय का कहना था कि मामला गंभीर है. प्रदीप यादव ने कहा कि अगर सरकार जांच कराना चाहती है, तो फिर प्रश्न को स्थगित क्यों रखा जाये.