नव नियुक्त तकनीकी कर्मियों को सुविधा दे प्रबंधन : भवन सिंह
रांची. हटिया मजदूर यूनियन की बैठक सोमवार को यूनियन कार्यालय में राजेंद्र राम की अध्यक्षता में हुई. बैठक में एचइसी प्रबंधन से नव नियुक्त तकनीकी कामगारों को सफाई तथा इंसेंटिव भत्ता, मेडिकल छुट्टी, अर्जित अवकाश, उपस्थित भत्ता देने की मांग की गयी. वहीं जिन कर्मियों को आवास भत्ता नहीं मिल रहा है उन्हें आवास भत्ता […]
रांची. हटिया मजदूर यूनियन की बैठक सोमवार को यूनियन कार्यालय में राजेंद्र राम की अध्यक्षता में हुई. बैठक में एचइसी प्रबंधन से नव नियुक्त तकनीकी कामगारों को सफाई तथा इंसेंटिव भत्ता, मेडिकल छुट्टी, अर्जित अवकाश, उपस्थित भत्ता देने की मांग की गयी. वहीं जिन कर्मियों को आवास भत्ता नहीं मिल रहा है उन्हें आवास भत्ता देने की मांग भी की गयी. उन्होंने कहा कि दो माह से अधिकारियों को वेतन नहीं मिल रहा है. बैठक में भवन सिंह, बाउरी महतो, नारद सिंह, राजेंद्र कांत महतो, नरेश राम, बिंदेश्वरी सिंह, मो. एजाज, सुरेश पासवान, शकील अहमद, राजेंद्र कुमार, सत्य नारायण सिंह, हरि किशोर कुमार, महेंद्र कुमार, मो. जब्बार अंसारी, जॉन तिग्गा सहित अन्य उपस्थित थे.