्नकोई काम नहीं, टाइमपास कर रहे हैं बाबूलाल: डॉ लुईस
दुमका. समाज कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने कहा कि जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी के पास अब कोई काम नहीं रह गया है. वह टाइमपास कर रहे हैं. डॉ मरांडी ने कहा कि भाजपा ने कोई खरीद-फरोख्त नहीं की है. स्वयं से कोई अगर भाजपा जैसे बड़े परिवार में आता है, तो पार्टी उनका स्वागत […]
दुमका. समाज कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने कहा कि जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी के पास अब कोई काम नहीं रह गया है. वह टाइमपास कर रहे हैं. डॉ मरांडी ने कहा कि भाजपा ने कोई खरीद-फरोख्त नहीं की है. स्वयं से कोई अगर भाजपा जैसे बड़े परिवार में आता है, तो पार्टी उनका स्वागत करती है. भाजपा का दिल बड़ा है, इसलिए जेवीएम विधायकों का न सिर्फ स्वागत किया, बल्कि समाहित भी किया. डॉ लुईस ने कहा कि जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी की न्याय यात्रा नौटंकी है.