– वीसी से मिला झारखंड विकास छात्र मोरचा का प्रतिनिधिमंडलसंवाददाता रांची झारखंड विकास छात्र मोरचा के प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष सुरेश कुमार के नेतृत्व में रांची विवि के वीसी डॉ रमेश पांडेय से मिल कर छात्र संघ चुनाव जल्द कराने की मांग की व उन्हें पांच सूत्री ज्ञापन सौंपा. इसमें सीनेट की बैठक यथाशीघ्र कराने, परीक्षाफल की कापियां ऑनलाइन करने, फिजूलखर्ची रोकने, विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों में पानी व शौचालय की समुचित व्यवस्था कराने व छह माह के सत्र विलंब को दुरुस्त करने की मांग की गयी है.
छात्र संघ चुनाव जल्द कराने की मांग
– वीसी से मिला झारखंड विकास छात्र मोरचा का प्रतिनिधिमंडलसंवाददाता रांची झारखंड विकास छात्र मोरचा के प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष सुरेश कुमार के नेतृत्व में रांची विवि के वीसी डॉ रमेश पांडेय से मिल कर छात्र संघ चुनाव जल्द कराने की मांग की व उन्हें पांच सूत्री ज्ञापन सौंपा. इसमें सीनेट की बैठक यथाशीघ्र कराने, परीक्षाफल […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है