एचइसी के प्लांटों में कच्चे माल की कमी : राणा
रांची. हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन के महामंत्री राणा संग्राम सिंह ने एचइसी प्रबंधन से प्लांटों में इनपुट मैटीरियल (कच्चे माल) की व्यवस्था करने की मांग की है. उन्होंने सीएमडी अभिजीत घोष व अन्य निदेशकों से इसके लिए पूंजी की व्यवस्था करने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2014-15 समाप्त होने में 20 […]
रांची. हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन के महामंत्री राणा संग्राम सिंह ने एचइसी प्रबंधन से प्लांटों में इनपुट मैटीरियल (कच्चे माल) की व्यवस्था करने की मांग की है. उन्होंने सीएमडी अभिजीत घोष व अन्य निदेशकों से इसके लिए पूंजी की व्यवस्था करने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2014-15 समाप्त होने में 20 दिन बचे हुए हैं. एचइसी के तीनों प्लांट एचएमबीपी, एफएफपी व एचएमटीपी के उच्च पदाधिकारी वित्तीय प्रबंधन मंे अक्षम साबित हो रहे हैं.