ममता को हरसंभव मदद का मोदी ने दिया भरोसा
त्रऋण माफी पर नहीं किया कोई वादाएजेंसियां, नयी दिल्लीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आश्वासन दिया कि राज्य के विकास में मदद देने में केंद्र कोई कसर बाकी नहीं रखेगा. लेकिन, समझा जाता है कि केंद्र की ओर से राज्य की ऋण माफी की ममता की अपील पर […]
त्रऋण माफी पर नहीं किया कोई वादाएजेंसियां, नयी दिल्लीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आश्वासन दिया कि राज्य के विकास में मदद देने में केंद्र कोई कसर बाकी नहीं रखेगा. लेकिन, समझा जाता है कि केंद्र की ओर से राज्य की ऋण माफी की ममता की अपील पर प्रधानमंत्री ने कोई वादा नहीं किया. कर्ज के बोझ से दबे अपने राज्य के लिए विशेष वित्तीय पैकेज की मांग के साथ बनर्जी ने पहले संसद भवन में मोदी से मुलाकात की. बाद में अपनी पार्टी के सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ फिर से प्रधानमंत्री से मिलीं.मनरेगा और आइसीडीएस जैसी योजनाओं के लिए लंबित कोष पर चिंता जाहिर करनेवाली पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्व बढ़ाने में मोदी ने राज्य के वित्तीय प्रदर्शन की सराहना की और राजकोषीय संयम बनाये रखने में सहायता का आश्वासन दिया. ममता ने कहा, ‘प्रधानमंत्री ने कहा कि बंगाल का ऋण अन्य राज्यों की तुलना में अधिकतम है. लेकिन, उन्होंने वित्तीय अनुशासन बनाये रखने के लिए हमारे प्रयासों की सराहना की. उन्होंने हमारे प्रयासों को भी सराहा और उम्मीद जतायी कि वित्तीय स्थिति में आगे और सुधार होगा.’उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री ने कहा कि हम मदद की कोशिश करेंगे, क्योंकि देश भी वित्तीय मोरचे पर संकट का सामना कर रहा है. हम यह देखने का प्रयास करेंगे कि किस प्रकार राज्य की मदद की जा सकती है.’ हालांकि, पार्टी के एक सांसद ने बताया कि प्रधानमंत्री ने ऋण माफी के मुद्दे पर कोई वादा नहीं किया.