ठेला-खोमचा दुकानदार संघ का गठन
रांची. ठेला-खोमचा फुटपाथ दुकानदार संघ की रांची महानगर कमेटी का गठन सोमवार को कचहरी स्थित किलकारी स्कूल में किया गया. सर्वसम्मति से दीपक वर्मा को अध्यक्ष बनाया गया. निर्णय लिया गया कि ठेला-खोमचा दुकानदारों की समस्या को दूर करने के लिए सरकार तक मांग पहुंचायी जायेगी. इस दौरान झाविमो के राजीव रंजन मिश्रा को मुख्य […]
रांची. ठेला-खोमचा फुटपाथ दुकानदार संघ की रांची महानगर कमेटी का गठन सोमवार को कचहरी स्थित किलकारी स्कूल में किया गया. सर्वसम्मति से दीपक वर्मा को अध्यक्ष बनाया गया. निर्णय लिया गया कि ठेला-खोमचा दुकानदारों की समस्या को दूर करने के लिए सरकार तक मांग पहुंचायी जायेगी. इस दौरान झाविमो के राजीव रंजन मिश्रा को मुख्य संरक्षक घोषित किया गया. कमेटी में सौरभ वर्मा को महासचिव, उपाध्यक्ष सुदामा वर्मा व कोषाध्यक्ष पवन कुमार महली को नियुक्त किया गया. इस अवसर पर सत्यनारायण सिंह, रामाजी सिंह, राजेश प्रजापति, इंदर महतो, प्रदीप महतो, अजीत वर्मा, गोलू कुमार व अन्य उपस्थित थे.