बलात्कार की घटनाओं ने बिगाड़ी भारत की छवि
जर्मन यूनिवर्सिटी का भारतीय इंटर्नशिप से इनकारत्रभारत में जर्मनी के राजदूत के हस्तक्षेप के बाद यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर ने माफी मांगीनयी दिल्ली. भारत में बढ़ती बलात्कार की घटनाओं का हवाला देकर जर्मनी के विश्वविद्यालय की एक प्रोफेसर ने भारतीय छात्र को इंटर्नशिप कराने से इनकार कर दिया. इससे जुड़े लिपजिग यूनिवर्सिटी की प्रो एनेट बेक-सिकिंजर […]
जर्मन यूनिवर्सिटी का भारतीय इंटर्नशिप से इनकारत्रभारत में जर्मनी के राजदूत के हस्तक्षेप के बाद यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर ने माफी मांगीनयी दिल्ली. भारत में बढ़ती बलात्कार की घटनाओं का हवाला देकर जर्मनी के विश्वविद्यालय की एक प्रोफेसर ने भारतीय छात्र को इंटर्नशिप कराने से इनकार कर दिया. इससे जुड़े लिपजिग यूनिवर्सिटी की प्रो एनेट बेक-सिकिंजर के ई-मेल, जिसमें उन्होंने लिखा था कि वह किसी भारतीय छात्र को इंटर्न के रूप में स्वीकार नहीं करेंगी, क्योंकि वहां बलात्कार की समस्या बहुत बड़ी है, को छात्र ने सोशल मीडिया पर सार्वजनिक कर दिया. इस नेटिजंस का गुस्सा फूट पड़ा. भारत में जर्मनी के राजदूत माइकल स्टाइनर ने तत्काल प्रोफेसर को खत लिख कर उनके रवैये पर नाराजगी जाहिर की. इसके बाद प्रोफेसर ने छात्र से अपने किये की माफी मांगी. जर्मनी के दूत ने महिला प्रोफेसर से कहा कि उन्हें स्पष्ट रूप से समझना चाहिए कि भारत बलात्कारियों का देश नहीं है.