आठ को राष्ट्रपति पदक

रांचीः झारखंड पुलिस की डीआइजी सुमन गुप्ता समेत तीन आइपीएस व पांच पुलिसकर्मियों को राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया है. सुमन गुप्ता देश की इकलौती महिला अधिकारी हैं, जिन्हें इस वर्ष राष्ट्रपति पदक से नवाजा गया है. गृह मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के डीआइजी सुमन गुप्ता को उनके सराहनीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2013 6:47 AM

रांचीः झारखंड पुलिस की डीआइजी सुमन गुप्ता समेत तीन आइपीएस व पांच पुलिसकर्मियों को राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया है. सुमन गुप्ता देश की इकलौती महिला अधिकारी हैं, जिन्हें इस वर्ष राष्ट्रपति पदक से नवाजा गया है. गृह मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के डीआइजी सुमन गुप्ता को उनके सराहनीय कार्यों के लिए राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया है. निगरानी के एसपी विपुल शुक्ला और जैप-तीन के कमांडेंट अशोक कुमार राय को भी विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया है. इनके अलावा सार्जेंट मेजर बबन सिंह, रवींद्र प्रसाद, एएसआइ मिचराई परेया, सीआइडी के सिपाही श्रीकांत दुबे व रांची जिला बल के सिपाही सुखेंद्र यादव को राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया है.

दो शहीद जवानों को राष्ट्रपति पदक

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने झारखंड में पदस्थापित कोबरा बटालियन के दो शहीद जवानों को भी मरणोपरांत गैलेंट्री मेडल से सम्मानित किया है. कोबरा बटालियन 202 के जवान सत्यप्रकाश देशवाल और 209 बटालियन के हवलदार सुखदेव सिंह को मरणोपरांत गैलेंट्री मेडल से सम्मानित किया गया है. इनके अलावा कोबरा बटालियन के अधिकारी प्रकाश रंजन मिश्र (वर्तमान में चतरा में एएसपी ऑपरेशन के पद पर), असिस्टेंट कमांडेंट केके ओझा व ठाकुर दिवाकर सिंह और सिपाही रमण कुमार को गैलेंट्री मेडल से सम्मानित किया गया है.

Next Article

Exit mobile version