लॉज संचालक से रंगदारी मांगने वाला जेल गया
संवाददाता,रांची हिंदपीढ़ी के गुलमोहर स्ट्रीट स्थित शान लॉज के संचालक दस्तगीर आलम से दो लाख रुपये रंगदारी मांगने वाले मो इरफान को हिंदपीढ़ी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. हिंदपीढ़ी के लाह फैक्टरी रोड निवासी मो इरफान व लोअर बाजार के कलाल टोली निवासी मो रिजवान के खिलाफ सात मार्च को दस्तगीर आलम ने […]
संवाददाता,रांची हिंदपीढ़ी के गुलमोहर स्ट्रीट स्थित शान लॉज के संचालक दस्तगीर आलम से दो लाख रुपये रंगदारी मांगने वाले मो इरफान को हिंदपीढ़ी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. हिंदपीढ़ी के लाह फैक्टरी रोड निवासी मो इरफान व लोअर बाजार के कलाल टोली निवासी मो रिजवान के खिलाफ सात मार्च को दस्तगीर आलम ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. मो रिजवान की तलाश पुलिस कर रही है. इधर प्राथमिकी में दस्तगीर आलम लिखा है कि सात मार्च को दोनों अपराधी शान लॉज पहुंचे और दस्तगीर आलम की पत्नी के साथ गाली गलौज करते हुए दो लाख रुपये रंगदारी की मांग की. रुपये नहीं देने पर पुत्र के अपहरण की धमकी दी गयी थी. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद हिंदपीढ़ी पुलिस लॉज पहुंची. वहां सीसीटीवी कैमरा लगा था. सीसीटीवी कैमरा के आधार पर पुलिस ने अपराधी मो इरफान का फोटो निकलवा कर वादी से उसकी पहचान करायी. पहचान परेड में उसकी पहचान होने और पुलिस रिकॉर्ड में वांछित मो इरफान को उसके घर से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.