कांडो का शीघ्र खुलासा का निर्देश
संवाददाता,रांची सिटी एसपी डॉ जया राय ने सोमवार को क्राइम मीटिंग की. क्राइम मीटिंग में उन्होंने सभी थानेदारों को शीघ्र कांडो का खुलासा करने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने वारंट व कुर्की का निष्पादन करने का भी को भी कहा. उन्होंने जेल से जमानत पर निकलने वाले अपराधी पर नजर रखने की बात कही. […]
संवाददाता,रांची सिटी एसपी डॉ जया राय ने सोमवार को क्राइम मीटिंग की. क्राइम मीटिंग में उन्होंने सभी थानेदारों को शीघ्र कांडो का खुलासा करने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने वारंट व कुर्की का निष्पादन करने का भी को भी कहा. उन्होंने जेल से जमानत पर निकलने वाले अपराधी पर नजर रखने की बात कही. उन्होंने कहा कि सभी थानेदार अपने-अपने क्षेत्र में गश्त तेज करें. गश्त केवल खानापूर्ति के लिए नहीं हो.बल्कि लोगों को लगे की रात में पुलिस रोड पर रहती है तो कुछ उसका कुछ परिणाम भी आ रहा है. क्राइम मीटिंग में शहर के सभी डीएसपी,इंस्पेक्टर व थानेदार उपस्थित थे.